Song Title
Angrezi Luv Shuv Lyrics in Hindi from movie The Extraordinary Journey Of The Fakir sung by Amit Trivedi and Jonita Gandhi. The song is written by Anvita Dutt and music composed by Amit Trivedi. Starring Dhanush, Berenice Bejo, Erin Moriarty, Barkhad Abdi, Ben Miller, Gerard Jugnot, Amruta Sant, Hearty Singh in lead roles. Music Label Zee Music Company.
{tab title=”Hindi”}
कल मेरे परसों से यूँ खिड़की पे खड़े हैं
ख़्वाबों के परदों से यूँ राहों को घूरे हैं
कब तू आये और वो तुझको रोकेंगे
गुफ़्तगू शुरू होगी एंड देन फिर
अंग्रेज़ी लव शव हो
अंग्रेज़ी लव शव हो..
कल मेरे परसों से यूँ खिड़की पे खड़े हैं
ख़्वाबों के परदों से यूँ राहों को घूरे हैं
कब तू आये और वो तुझको रोकेंगे
गुफ़्तगू शुरू होगी एंड देन फिर
अंग्रेज़ी लव शव हो
अंग्रेज़ी लव शव हो..
भूल भुलाइया से ये बातें तू जो करे
सोच समझ के परे असर हैं करे
ऐ सुन ले ओ बावरी तेरी तो चाकरी
उम्र भर मैं करूँ तू मौक़ा तो दे
ऐ पल मेरे लमहों से
सवाल ये करे हैं
जबसे तू दिखी है
क्यूँ बट बन के खड़े हैं
उनकी बचकानी सी हसरतें ये हैं
गुफ़्तगू शुरू होगी एंड देन फिर
अंग्रेज़ी लव शव हो
अंग्रेज़ी लव शव हो
अंग्रेज़ी लव शव हो
अंग्रेज़ी लव शव हो
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}