Song Title
Akhbaar Lyrics in Hindi sung by Arko. The song is written by Arko. Music composed by Arko. Starring Karan Wahi, Avantika Hundal, Arko. Music Label Zee Music Company.
{tab title=”Hindi”}
अख़बार मेरे दिल का
एक बार ज़रा पढ़ दे
तारीख कोई भी हो
तू ख़बर तेरी भर दे
हाँ अख़बार मेरे दिल का
एक बार ज़रा पढ़ दे
तारीख कोई भी हो
तू ख़बर तेरी भर दे
हो शाम तेरी आँखें
और सुबह तेरा चेहरा
तो रुसवाई हम सारी
एक पल में फ़ना कर दें
फ़िज़ा भी तू, दुआ भी तू
मेरी गल्लियों से तेरी गल्लियों तक रास्ता भी तू
फ़िज़ा भी तू, दुआ भी तू
मेरी गल्लियों से तेरी गल्लियों तक रास्ता भी तू
मैं तेरे शहर का राही
तुझ बिन हर पल आवारा
तू साथ चले तो मंज़िल
तू ना हो तो बंजारा
हाँ ढूंढता फिरां मैं
हाँ ढूंढता फिरां जो नैन दो तेरे
पढ़ दे ज़रा माही हशर मेरा
अल्फाज़ों में तेरे
हो शाम तेरी आँखें
और सुबह तेरा चेहरा
तो रुसवाई हम सारी
ता-उम्र धुआँ कर दें..
फ़िज़ा भी तू, दुआ भी तू
मेरी गल्लियों से
तेरी गल्लियों तक रास्ता भी तू
फ़िज़ा भी तू, दुआ भी तू
मेरी गल्लियों से
तेरी गल्लियों तक रास्ता भी तू
सुन माहिया हरजाईया तू आ रे ना
सुन माहिया तनहाईयाँ मिटा दे आ
सुन माहिया हरजाईया तू आ रे ना
सुन माहिया तनहाईयाँ मिटा दे आ
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}