Song Title Song) – Siddharth Mahadevan
स्टार है तू Star Hai Tu – Himani, Divya, Siddharth
जो तुम आ गए हो Jo Tum Aa Gaye Ho – Arijit Singh
तोड़ूँ ताक Todun Taak – D’Evil
गहरे अंधेरे Gehre Andhere – Vishal Dadlani
पुरवैया Purvaiya – Shankar Mahadevan
अनन्या Ananya – Arijit Singh
{tab title=”Hindi”}
ओ अनन्या
ओ अनन्या
ओ अनन्या
ओ अनन्या
तुम्ही से तो ये रोशनी है
तुमसे ही दिन जगमगाये
तुम्ही जो मेरी हमसफर हो
तो जिंदगी राह पाये
तुम्ही से तो सारा शुकून है
तुमसे ही तो चैन आये
तुम्ही से तो महका है हर पल
तुमसे ही सब रंग छाये
मेरी ख़्वाबों की वो कहानी हो तुम
है जो अनकही अनुसुनी
अनन्या हो
तुम्ही, तुम्ही, तुम्ही मेरी अनन्या
तुम हो तो हर पल को
मोतीओं की तरह चुन रहा हूं
नज़रों से तुम कहती हो जो
अपनी आंखों से मैं सुन रहा हूं
ऐसा है ये सिलसिला
हौले हौले जो दिल में जाग
प्यार है बस वो तुम्हारा
धीरे धीरे जज़्बात जीते
मैं जान भी दिल भी हार
धीमी धीमी एक आंच सी है
जिस में पिघलता है ये दिल
कभी कभी लगता है मुझको
लहर हू मैं तुम हो साहिल
तुम्ही जुस्तुजू हो
तुम्ही आरज़ू
तुम्ही हो मेरी जिंदगी
अनन्या हो
तुम्ही, तुम्ही, तुम्ही मेरी अनन्या
हम्म
तुम्ही, तुम्ही, तुम्ही मेरी अनन्या
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}