Song Title
Ab Naam Mohabbat Ke lyrics in Hindi (Devanagari font): The song is from movie Ghulam (1998), sung by Udit Narayan and Alka Yagnik, music composed by Jatin Lalit. Lyrics of the song is penned by Vinod Mahindta. Starring Aamir Khan & Rani Mukherjee. Music label Tips Music.
{tab title=”Hindi”}
[अब नाम मोहब्बत के इल्ज़ाम तो आया है ] x २
तुम जो भी सज़ा दे दो, सर हमने झुकाया है
[तुमने ही हँसी दी थी, तुमने ही रुलाया है ] x २
क्या प्यार में सोचा था ?
[क्या प्यार में पाया है ? ] x २
तुम जो भी हमें समझो
पर तुमको सदा सराहेंगे हम
बेगुनाह जो हमे ठहराए
लब्ज़ ऐसे कहाँ पाएँगे हम ?
उम्मीद ना थी इसकी, जो सामने आया है
तुम जो भी सज़ा दे दो
[सर हमने झुकाया है ] x २
एक प्यार के मुजरिम से
उलफत भी करें तो कैसे करें ?
तुम्हें टूटके चाहा था
नफ़रत भी करे तो कैसे करें ?
जो पार हमें करता, उसने ही डुबाया है
क्या प्यार में सोचा था ?
क्या प्यार में पाया है ?
अब नाम मोहब्बत के इल्ज़ाम तो आया है
तुम जो भी सज़ा दे दो
[सर हमने झुकाया है ] x ३
Also See: जादू है तेरा ही जादू | आती क्या खंडाला
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}