Song Title : Aankhon Hi Aankho Ne
Movie: Mickey Virus
Singer: Palak Muchhal
Lyrics: Hanif Sheikh
Music: Hanif Sheikh
Year: 2013
Star Cast: Manish Paul, Elli Avram
{tab title=”Hindi”}
आँखों ही आँखों ने
पहले कुछ दिन बातें की
बातों ही बातों ने
फिर कुछ मुलाकातें की
हाँ… हाँ…
आँखों ही आँखों ने
पहले कुछ दिन बातें की
बातों ही बातों ने
फिर कुछ मुलाकातें की
यूँ ही चलती रहें बातें
यूँ ही चलता रहे सिलसिला
करुं दुआ, यही दुआ
तेरे लिए धड़के जिया
करूं दुआ, यही दुआ
तेरे लिए धड़के जिया
यूँ ही चलती रहें बातें
यूँ ही चलता रहे सिलसिला
करुं दुआ, यही दुआ
तेरे लिए धड़के जिया
करूं दुआ, यही दुआ
तेरे लिए धड़के जिया
ख़ुशबू बनके हवा में
महके मेरी फिज़ा में
फिज़ा में
तू ही मेरे जीने की वजह
तू ही मेरी हर दुआ में
दुआ में
हाँ… हाँ…
ख़ुशबू बनके हवा में
महके मेरी फिज़ा में
तू ही मेरे जीने की वजह
तू ही मेरी हर दुआ में
यूँ ही चलती रहें बातें
यूँ ही चलता रहे सिलसिला
करुं दुआ, यही दुआ
तेरे लिए धड़के जिया
करूं दुआ, यही दुआ
तेरे लिए धड़के जिया
आँखों ही आँखों ने
पहले कुछ दिन बातें की
बातों ही बातों ने
फिर कुछ मुलाकातें कीयूँ ही चलती रहें बातें
यूँ ही चलता रहे सिलसिला
करुं दुआ, यही दुआ
तेरे लिए धड़के जिया
करूं दुआ, यही दुआ
तेरे लिए धड़के जिया
Also see: Other songs of Micky Virus
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}