Song Title Song)
जान बन गए Jaan Ban Gaye
मेरा इंतज़ार करना Mera Intezaar Karna
आखरी कदम तक Aakhri Kadam Tak
{tab title=”Hindi”}
नज़रों से करम तक
ईमां से धरम तक
नज़रों से करम तक
ईमां से धरम तक
हक़ीक़त से लेकर भरम तक
दुआ से असर तक
ये सारे सफर तक
फरिश्तों के रोशन शहर तक
आँसू से जशन तक
जन्मों से जनम तक
सेहरे को सजा के कफ़न तक
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक
ये रात काली ढल जाएगी
उल्फ़त की होगी फिर से सुबह
जिस देश आंशु ना दर्द पले
है वादा मैं तुझसे मिलुंगा वहाँ
ज़ख़्मों से मरहम तक
जुदा से मिलन तक
डोली में बीठा के दफ़न तक
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक
आ..
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}