Song Title Song)
ओ री चिरैया
बेख़ौफ़ आज़ाद
ढूँढ़ता है मन मेरा
भारत भाग्य विधाता उठ
कौन है मदारी यहाँ
आम के आम होंगे
{tab title=”Hindi”}
आज कल ज़िन्दगी
मुझसे है कह रही
तू जो मेरी माने तो
चल दीवाने सपनो की रहो में तू
सारी खुशबूओं को सारी रौशनी को
ले ले इन बाहों में तू
अब है तू जहाँ दिन रात सारे नए हैं
आरज़ू जवान जज़्बात सारे नए हैं
नए रास्ते है तेरे वास्ते तो रहे क्यूँ पनाहों में तू
ओ हो तेरे लिए नयी है ज़मीन नया आस्मां
लिखदे हवाओं में कोई नयी दास्ताँ
तेरे लिए नयी है ज़मीन नया आस्मां
लिखदे हवाओं में कोई नयी दास्ताँ
ज़िन्दगी ने (ज़िन्दगी ने)
दस्तक दी तो (दस्तक दी तो)
दिल की सब खिड़कियाँ
खुल गयी, हाँ खुल गयी
होठों पे जो (होठों पे जो)
जमी थी वोह (जमी थी वोह)
सारी खामोशियाँ
घुल गयी, हाँ घुल गयी
कितनें लम्हों ने मुझको जैसे हैरां किया
कितनी बातों ने दिल को आके है छू लिया
चाहतें कई है दिल में अब जगमगायी
राहतें कई हैं मुझसे कहने को आयी
पहचाने सारी मुस्कानें सारी भरले निग़ाहों में तू
ओ हो तेरे लिए नयी है ज़मीन नया आस्मां
लिखदे हवाओं में कोई नयी दास्ताँ
तेरे लिए नयी है ज़मीन नया आस्मां
लिखदे हवाओं में कोई नयी दास्ताँ
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}