Song Title : Aaj Phir Se
Album: Summary
Singer: Gajendra Verma
Lyrics: Gajendra Verma
Music: Gajendra Verma
{tab title=”Hindi”}
तेरे कानो के पीछे
मेरा हाथ हो
बस साँसों साँसों में
सारी बात हो
छुप जाऊं सीने में
किसी को ना मिलूं
तेरी बाहों को अपना
घर मैं मान लूँ
आज इस छत पे
चाँद तारे लगेंगे
तेरी पनाह में
आज हम भी प्यारे लगेंगे
और उनके नीचे
दो दिल हमारे मिलेंगे
पनाह में
आज हम भी प्यारे लगेंगे
जब डूबने लगूं
दुनिया की भीड़ में
बस छू के ही मुझे
तेरी ओर खींच ले
संघर्ष तू मेरा
तुझसे है जीत भी
मेरा होना भी तुझसे
तुझसे संगीत भी
आज इस छत पे
चाँद तारे लगेंगे
तेरी पनाह में
आज हम भी प्यारे लगेंगे
और उनके नीचे
दो दिल हमारे मिलेंगे
पनाह में
आज हम भी प्यारे लगेंगे
तुझे जी भर के देख लूँ
तेरी साँसों का घूँट लूँ
आज फिर से मैं जीत लूँ
अब जो भी होना है हो
बस अपने दिल की सुनु
बाकी मुझपे सब छोड़ दो
करूँगा मैं तेरा इंतज़ार
कम ना होने दूंगा ये प्यार
हम मिलेंगे फिर एक बार
फिर से इस छत पे
चाँद तारे लगेंगे
तेरी पनाह में
फिर से हम भी परे लगेंगे
और उनके नीचे
दो दिल हमारे मिलेंगे
तेरी पनाह में
दिल से हम भी प्यारे लगेंगे
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}