Song Title
Song title: Aapke Pyaar Mein Hum Savarne Lage
Movie: Raaz
Singer: Alka Yagnik
Lyrics: Sameer
Music: Nadeem Shravan
Starcast: Dino Morea, Bipasha Basu, Malini Sharma
Year: 2002
Music label: Tips Music
{tab title=”Hindi”}
आपके प्यार में हम संवरने लगे
देखके आपको हम निखारने लगे
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
टूटके बाजुओं में बिखरने लगे
आपके प्यार में हम संवरने लगे
आप जो इस तरह से तड़पाएंगे
ऐसे आलम में पागल हो जायेंगे
आप जो इस तरह से तड़पाएंगे
ऐसे आलम में पागल हो जायेंगे
वो मिल गया जिसकी हमें कबसे तलाश थी
बैचैनी इस सांसों में जन्मों की प्यास थी
जिस्मों से रूह में हम उतरने लगे
जिस्मों से रूह में हम उतरने लगे
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
टूटके बाजुओं में बिखरने लगे
आपके प्यार में हम संवरने लगे
रूप की आंच से तन पिघल जायेगा
आग लग जायेगी मन मचल जायेगा
रूप की आंच से तन पिघल जायेगा
आग लग जायेगी मन मचल जायेगा
ये लब जरा टकराए जो दिलबर के होंठ से
चिंगारियां उड़ने लगी शबनम कि चोट से
हम सनम हद से आगे गुजरने लगे
हम सनम हद से आगे गुजरने लगे
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
टूटके बाजुओं में बिखरने लगे
आपके प्यार में हम संवरने लगे
Also See:Other songs of Alka Yagnik
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}