Song Title
Aap Ki Nazron Ne Samjha song is sung by Sanam Puri. The Original song is sung by Lata Mangeshkar from movie Anpadh (1962) lyrics penned by Raja Mehdi Ali Khan and music composed by Madan Mohan. Original Music label Saregama India Ltd.
{tab title=”Hindi”}
आप की नज़रों ने समझा
प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा
मिल गयी मंझील मुझे
आप की नज़रों ने समझा
जी हमे मंजूर है
आप का ये फैसला
जी हमे मंजूर है
आप का ये फैसला
कह रही है हर नजर
बन्दा परवर शुक्रिया
दो जहां की आज खुशियाँ
हो गयी हासिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा
आप की मंझील हूँ मैं
मेरी मंझील आप हैं
आप की मंझील हूँ मैं
मेरी मंझील आप हैं
क्यों मैं तूफ़ान से डरू
मेरा साहिल आप हैं
कोई तूफानों से कह दे
मिल गया साहिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा
प्यार के काबिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा
More Songs By Sanam:
# आज ना जाना Aaj Na Jaana
# नज़रों को Nazron Ko Nazron Se
# मैं हूँ Main Hoon
# अपनी यारी Apni Yaari
# कहीं दूर Kahin Door
# आप की नज़रों ने Aap Ki Nazron Ne Samjha
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}