Song Title : Aashiq Surrender Hua
Movie: Badrinath Ki Dulhania
Singers:Amaal Mallik, Shreya Ghoshal
Lyrics: Shabbir Ahmed
Music: Amaal Mallik
Music Label: T-Series
{tab title=”Hindi”}
जो भिड़ा तेरे
जो भिड़ा तेरे नैनो से टंका
तो आशिक सरेंडर हुआ
जो भिड़ा तेरे नैनो से टंका
तो आशिक सरेंडर हुआ
तूने शरमाके विंडो से झाँका
तो आशिक सरेंडर हुआ
हाँ सुन ओह री गोरी
मोहब्बत में तोरी
ना जाने कब जून से दिसम्बर हुआ
तूने इंग्लिश में
तूने इंग्लिश में जब हमको दांता
तो आशिक सरेंडर हुआ
प्यार से मारा गालों पे चांटा
तो आशिक सरेंडर हुआ
जो भिड़ा तेरे नैनो से
[हाँ लुक ये मेरा awesome
अदाए ब्यूटीफुल हैं
जानती हूँ मैं तुझे
कितना ब्लडी फूल हैं] x 2
जानती हूँ मैं तुझे
कितना ब्लडी फूल हैं
अरे शादियों का सीजन ना
अप्रैल फूल है
कैसे हम कहदे के
हाँ जि हाँ कबूल है
इनोसेंस से फेस मैं ढका
तो आशिक सरेंडर हुआ
जो भिड़ा मेरे
जो भिड़ा मेरे नैनो से टंका
तो आशिक सरेंडर हुआ
अरे भाग्यवान मान भी जा
लड़ना बेफिजूल है
प्यार दिखे ना क्या
आँखों में पड़ी धुल है
प्यार दिखे ना क्या
आँखों में पड़ी धुल है
अरे ताज महल बनवाना
शाहजहाँ की भूल है
उसके पास पैसा
अपने हाथ में तो फूल है
तूने गुस्से में..
तूने गुस्से में फ़ोन मेरा काटा
तो आशिक सरेंडर हुआ
जो भिड़ा तेरे
जो भिड़ा तेरे नैनो से टंका
तो आशिक सरेंडर हुआ
सरेंडर हुआ.. हो सरेंडर हुआ
सरेंडर हुआ
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}