Song Title : Aur Pyar Karna Hai Lyrics
Singers: Guru Randhawa, Neha Kakkar
Lyrics: Guru Randhawa
Music: Guru Randhawa
Music Label: T-Series
{tab title=”Hindi”}
अभी तुम्हें और हमें
और प्यार करना है
अभी तुम्हें और हमें
बेशुमार करना है
जब तलक जहां से
बिछड़ना है
अभी तुम्हें और हमें
और प्यार करना है
अभी तुम्हें और हमें
बेशुमार करना है
अभी हमें मुद्दतों
दिलों की बात करनी है
अभी बहुत सी बारिशें
साथ गुजरनी है
वो कभी भी कोई अश्क जो तेरी
आँख भिगाना चाहेगा
तुझसे पहले इन आँखों में
आके वो रुक जाएगा
आके वो रुक जाएगा
अभी तुम्हें और हमें
ये इकरार करना है
अभी तुम्हें और हमें
और प्यार करना है
कई ख्वाहिशों को पूरा करना है
कई धुप छाँव से गुज़रना है
खुशगवार ख्वाबों को इन हसीं
पलकों में उतरना है
हम तेरे ही संग चलेंगे हर कदम
जब तलक की साँसों का चलना है
अभी तुम्हें और हमें
और प्यार करना है
अभी तुम्हें और हमें
और प्यार करना है
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}