Song Title : Aaur Main Khush Hoon
Movie: Kahaani 2
Singer: Ash King
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: Clinton Cerejo
Music Label: Saregama India Ltd.
{tab title=”Hindi”}
तेरे हाथ की और मैं खुश हूँ
मेरे ख्वाब में
हिस्सेदारियां है तेरे ख्वाब की
और मैं खुश हूँ
दर्द को छोड़ के आ रहे हैं
हम ख़ुशी के शहर जा रहे हैं
तेज़ धुप है
पर कमी नहीं है हमको छाओं की
और मैं और मैं खुश हूँ
बस प्यार से चल जायेंगा
खर्चा हमारा खर्चा हमारा
जो भी मिले मिल बाँट के
दोनों कर लेंगे गुज़ारा
ये निशानियाँ
है नयी कहानी की शुरुआत की
और मैं खुश हूँ
मेरे ख्वाब में
हिस्सेदारियां है तेरे ख्वाब की
और मैं खुश हूँ
और मैं खुश हूँ
सूटकेस में हमने है बाँधा
सामान कम अरमान ज्यादा
लम्बे सफ़र का है इरादा
खाने के लिए
बाकि रोटियां है कल की
और मैं खुश हूँ
मेरे ख्वाब में
हिस्सेदारियां है तेरे ख्वाब की
और मैं खुश हूँ
दर्द को छोड़ के आ रहे हैं
हम ख़ुशी के शहर जा रहे हैं
तेज़ धुप है
पर कमी नहीं है हमको छाओं की
और मैं और मैं खुश हूँ
और मैं खुश हूँ
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}