Song Title : Kabira
Singer: Jubin Nautiyal
Lyrics: Traditional
Music: Raaj Aashoo
Label: T-Series
{tab title=”Hindi”}
गुरु गोविन्द दोउ खड़े
काके लगो पाय
गुरु गोविन्द दोउ खड़े
काके लगो पाय
बलिहारी गुरु आपने
गोविन्द दियो बताये
कबीरा गोविन्द दियो बताये
बड़ा हुआ तो क्या हुआ
जैसे पेड़ खजूर
बड़ा हुआ तो क्या हुआ
जैसे पेड़ खजूर
पंथी को छाया नहीं
फल लागे अति दूर कबीरा
फल लागे अति दूर
ऐसी वाणी बोलिए
मन का आप खोय
ऐसी वाणी बोलिए
मन का आप खोय
ओरन को शीतल करें
आप हूँ शीतल होए कबीरा
आप हूँ शीतल होए
जाती ना पूछो साधू की
पूछ लीजियो ज्ञान
जाती ना पूछो साधू की
पूछ लीजियो ज्ञान
मोल करो तलवार का
पड़ी रहन दो मयान कबीरा
पड़ी रहन दो मयान
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}