Song Title : Kal Hum Jis Se Mile The
Movie: Tumse Milke.. Wrong Number
Singers: Kumar Sanu, Anuradha Paudwal
Lyrics: Praveen Bhardwaj
Music: Daboo Malik
Music Label: T- Series
{tab title=”Hindi”}
कल हम जिस से मिले थे
उसने ही दिल को चुराया
दिल की धडकनों ने
आज ये हमको बताया
हाँ.. कल हम जिस से मिले थे
उसने ही दिल को चुराया
दिल की धडकनों ने
आज ये हमको बताया
हाँ आज ये हमको बताया
हो.. कुछ तो दीवाना किया आपने
कुछ आपकी सादगी ने
हाँ कैसे कहें हम ये क्या दे दिया
हमको तो दीवानगी ने
ना जाने क्यूँ आज कहता है मन
अच्छा नहीं इतना दीवानापन
अच्छा नहीं इतना दीवानापन
तुमने तो एक बेबसी को
बस यार हंसके छुपाया
दिल की धडकनों ने
आज ये हमको बताया
हाँ.. कल हम जिस से मिले थे
उसने ही दिल को चुराया
दिल की धडकनों ने
आज ये हमको बताया
हाँ आज ये हमको बताया
डर लग रहा अब निगाहों से भी
दिल में छुपा लो जरा तुम
कुछ भी समझ में नहीं आ रहा
हमको सभालो जरा तुम
ऐसे ना सहमो ना ऐसे डरो
थोड़ा यकीं प्यार पे तो करो
थोड़ा यकीं प्यार पे तो करो
अब प्यार के रास्तो पे
फिर से ये दिल लौट आया
दिल की धडकनों ने
आज ये हमको बताया
हाँ.. कल हम जिस से मिले थे
उसने ही दिल को चुराया
दिल की धडकनों ने
आज ये हमको बताया
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}