Song Title : Kehna Hai
Movie: Padosan (1968)
Singers: Kishore Kumar
Lyrics: Rajendra Krishan
Music: R.D. Burman
Produced by: Rajshri
Music Label: Saregama
{tab title=”Hindi”}
कहना है कहना है
कहना है कहना है
आज तुमसे ये पहली बार
हो तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
कहना है कहना है
आज तुमसे ये पहली बार
हो तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
तुमसे कहने वाली और भी हैं प्यारी बातें
तुमसे कहने वाली और भी हैं प्यारी बातें
सामने सबके बोलो
कैसे कह दूं सारी बातें
आज मुझे बस इतना ही
करना है इक़रार
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
कब से दिल ने मेरे मान लिया है तुमको अपना
कब से दिल ने मेरे मान लिया है तुमको अपना
आँखें मेरी देख रही हैं जागते सोते ये सपना
मेरे गले में डाल राही हो
तुम बाहों का हार
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}