Song Title
Song title: Kitna Pyaara Hai Yeh Chehra
Movie: Raaz
Singer: Udit Narayan, Alka Yagnik
Lyrics: Sameer
Music: Nadeem Shravan
Starcast: Dino Morea, Bipasha Basu
Year: 2002
{tab title=”Hindi”}
कितना प्यारा है ये चेहरा
जिसपे हम मरते हैं
कितना प्यारा है ये चेहरा
जिसपे हम मरते हैं
ये ना जाने के इसे
कितना प्यार करते हैं
कितना प्यारा है ये चेहरा
जिसपे हम मरते हैं
कितना प्यारा है ये चेहरा
जिसपे हम मरते हैं
दर्द और गम मिलके सहेंगे
ये इरादा कर ले
हम ना टूटेंगे कभी
आओ ये वादा कर लें
हम बिखर जाने के
ख्याल से भी डरते हैं
हम बिखर जाने के
ख्याल से भी डरते हैं
कितना प्यारा है ये चेहरा
जिसपे हम मरते हैं
ये सफ़र प्यार का होता है
बड़ा ही मुश्किल
गिरके जो संभले
उसी को मिले इसमें मंज़िल
राह कैसी भी हो
हम शौक से गुजरते हैं
राह कैसी भी हो
हम शौक से गुजरते हैं
कितना प्यारा है ये चेहरा
जिसपे हम मरते हैं
ये ना जाने के इसे
कितना प्यार करते हैं
Also See: तुम अगर सामने आ भी जाया करो
Also See: Other songs of Alka Yagnik
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}