Song Title : Kitni Bechain Hoke
Movie: Kasoor (2001)
Singer: Udit Narayan & Alka Yagnik
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Music Label: Saregama
{tab title=”Hindi”}
कितनी बेचैन होके तुमसे मिली
कितनी बेचैन होके तुमसे मिली
तुमको क्या थी ख़बर
थी मैं कितनी अकेली
हाँ.. हाँ.. हाँ..
हाँ.. हाँ.. हाँ..
कितना बेचैन होके तुमसे मिला
कितना बेचैन होके तुमसे मिला
तुमको क्या थी ख़बर
था मैं कितना अकेला
हाँ.. हाँ.. हाँ..
हाँ.. हाँ.. हाँ..
के कितनी मोहब्बत है तुमसे
ज़रा पास आके तो देखो
क्या आग है धड़कनों में
गले से लगा के तो देखो
बताई ना जाये ज़ुबां से ये हालत
मेरे जिस्म-ओ-जां को तुम्हारी है चाहत
कितना बेचैन होके तुमसे मिला
कितना बेचैन हो के
जो है दरमियाँ एक पर्दा
इसे जानेमन अब हटा दे
यही फासले कह रहे हैं
चलो दूरियों को मिटा दे
ना कोई तमन्ना है, ना कोई हसरत
मुझे तो सनम है तुम्हारी ज़रूरत
कितना बेचैन होके तुमसे मिला
कितना बेचैन होके तुमसे मिला
तुमको क्या थी ख़बर
था मैं कितना अकेला
हाँ.. हाँ.. हाँ..
हाँ.. हाँ.. हाँ..
कितनी बेचैन होके तुमसे मिली
कितनी बेचैन होके तुमसे मिली
तुमको क्या थी ख़बर
थी मैं कितनी अकेली
हाँ.. हाँ.. हाँ..
हाँ.. हाँ.. हाँ..
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}