Song Title : Kiston Lyrics
Movie: Roohi
Singer: Jubin Nautiyal, Sachin-Jigar
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: Sachin-Jigar
Label: Sony Music India
{tab title=”Hindi”}
छुप छुप के दिलबर का दीदार कर
ऐ दिल तू आहिस्ता इज़हार कर
सारा का सारा ना करना अभी से
आसान किस्तों में तू प्यार कर
छुप छुप के दिलबर का दीदार कर
ऐ दिल तू आहिस्ता इज़हार कर
सारा का सारा ना करना अभी से
आसान किस्तों में तू प्यार कर
पहले निभा के देखी है तूने
महंगी मोहब्बत विलायती
पड़ जाए जिसमें लेने का देना
घाटे का सौदा निहायती
करना अगर ही है तू प्यार करले
सस्ता स्वदेशी किफायती
पहले तू जितना लापरवाह था
उतना संभल के ही इस बार कर
पगले सारा का सारा ना करना अभी से
आसान किस्तों में तू प्यार कर
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}