Song Title Song
कोई कहे कहता रहे Koi Kahe Kehta Rahe
वो लड़की है कहाँ Woh Ladki Hai Kahan
जाने क्यूँ Jane Kyun
कैसी है ये रुत Kaisi Hai Ye Rut
तन्हाई Tanhayee
{tab title=”Hindi”}
कैसी है ये रुत कि जिसमें
फूल बनके दिल खिले
घुल रहे हैं रंग सारे
घुल रही हैं खुशबुएँ
चाँदनी, झरने, घटायें, गीत, बारिश, तितलियाँ
हम पे हो गये हैं सब मेहरबां
कैसी है ये रुत कि जिसमें
फूल बनके दिल खिले
घुल रहे हैं रंग सारे
घुल रही हैं खुशबुएँ
चाँदनी, झरने, घटायें, गीत, बारिश, तितलियाँ
हम पे हो गये हैं सब मेहरबां
देखो, नदी के किनारे
पंछी पुकारे, किसी पंछी को
देखो, ये जो नदी है
मिलने चली है, सागर ही को
ये प्यार का ही सारा है कारवाँ
कैसी है ये रुत कि जिसमें
फूल बनके दिल खिले
घुल रहे हैं रंग सारे
घुल रही हैं खुशबुएँ
चाँदनी, झरने, घटायें, गीत, बारिश, तितलियाँ
हम पे हो गये हैं सब मेहरबां
कैसे, किसी को बतायें
कैसे ये समझायें, क्या प्यार है
इसमें, बंधन नहीं है
और ना कोई भी, दीवार है
सुनो प्यार की निराली है दास्ताँ
कैसी है ये रुत कि जिसमें
फूल बनके दिल खिले
घुल रहे हैं रंग सारे
घुल रही हैं खुशबुएँ
चाँदनी, झरने, घटायें, गीत, बारिश, तितलियाँ
हम पे हो गये हैं सब मेहरबां
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}