Song Title : Koi Ishaara
Movie: Force 2
Singer: Armaan Malik
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Amaal Malik
Music Label:T-Series
{tab title=”Hindi”}
पल भर में तेरे हो जायेंगे
कोई इशारा तो करो
तेरे बिन कहाँ और किधर जायेंगें
ज़रा समझा तो करो
साए से तेरे लिपट जायेंगे
कोई इशारा तो करो
चुपके से नींदों में आ जायेंगे
कोई इशारा तो करो
रातों से तेरी गुज़र जायेंगे
कोई इशारा तो करो
आ आ…
आँखों में देखो हमारी
नए ख्वाब कुछ चल रहे
शायद खुदा की है मर्ज़ी
हम और तुम मिल रहे हैं
हम और तुम मिल रहे हैं
चाहोगे जब तुम करीब आयेंगे
कोई इशारा तो करो
ना चाहोगे तो चले जायेंगे
कोई इशारा तो करो
कभी ना कभी तो
ख़तम ही हो जायेंगे अपनी सांसें
तब तक मेरा साथ देना
जितनी भी लम्बी हो रातें
जितनी भी लम्बी हो रातें
बदलोगे करवट नज़र आयेंगे
कोई इशारा तो करो
आँखों में तेरी सिमट जायेंगे
कोई इशारा तो करो
आ आ..
Also See: Rang laal – Force 2
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}