Song Title : Koi Aur Hai
Singer: Ankit Tiwari
Lyrics: Aniket Shukla
Music: Aniket Shukla
Music Label: Voilà! Digi
{tab title=”Hindi”}
दर्द वो सारा तेरा है जो
ज़ख्मों पे मेरे ठहरा है
साथ में होके भी साथ नहीं
शायद है मुझमें ही कोई कमी
छुप छुप के रोते हैं रातों में जाके
आँसू जो बहते तुमसे छुपाते
कोई और है
क्या मैं नहीं हूँ तेरा
कोई और है
क्यूँ अब नहीं तू मेरा
कोई और है
क्या मैं नहीं हूँ तेरा
कोई और है
क्यूँ अब नहीं तू मेरा
क्यूँ रूह मेरा इनाम है
जिस्म दुसरे के नाम है
तुझपे लगाया मैंने ये इल्ज़ाम है
ये हमारा तुम्हारा जो है राबता
ये क्यूँ ना मुकम्मल तुझे ही पता
छुप छुप के रोते हैं रातों में जाके
आँसू जो बहते तुमसे छुपाते
कोई और है
क्या मैं नहीं हूँ तेरा
कोई और है
क्यूँ अब नहीं तू मेरा
कोई और है
क्या मैं नहीं हूँ तेरा
कोई और है
क्यूँ अब नहीं तू मेरा
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}