Song Title : Koi To Saathi Chahiye
Movie: Kasoor (2001)
Singer: Kumar Sanu
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Music Label: Saregama
{tab title=”Hindi”}
हे हे ला ला..
बड़ी उदास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
बड़ी उदास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
इक तलाश है ज़िन्दगी
ल ल ल ला ला..
कोई तो साथी चाहिये
आयेगा मुझपे भी प्यार किसी को
मुझको तो है ये ऐतबार
होगा मेरा भी इंतज़ार किसी को
सच कह रहा हूँ मेरे यार
ऐसे न पागल मचल
दिल दीवाने संभल
ऐसे न पागल मचल
दिल दीवाने संभल
बदहवास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
इक तलाश है ज़िन्दगी
ल ल ल ला ला..
कोई तो साथी चाहिये
यादों में कोई दिन रात सताये
तन्हां कटे ना ये सफ़र
कितना मुझे वो बेचैन बनाये
उसको नहीं है ख़बर
बस मेरा ना चले
उसको लगा लूँ गले
बस मेरा ना चले हाँ
उसको लगा लूँ गले
एक प्यास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
इक तलाश है ज़िन्दगी
ल ल ल ला ला..
कोई तो साथी चाहिये
बड़ी उदास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
इक तलाश है ज़िन्दगी
ल ल ल ला ला..
कोई तो साथी चाहिये
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}