Song Title : Kaun Tujhe & Kuch Toh Hain
Movies: MS Dhoni and Do Lafzon Ki Kahani
Singer: Armaan Malik
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Amaal Mallik
Music Label: T-Series
{tab title=”Hindi”}
तू आती है सीने में
जब जब साँसे भरता हूँ
तेरे दिल की गलियों से
मैं हर रोज़ गुज़र ता हूँ
हवा के जैसे चलती है तू
मैं रेत जैसे उड़ता हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
जैसे मैं करता हूँ
हो हो..
मुझसे ज्यादा मेरे जैसा
कोई है तो है तू
फिर ना जाने दिल मेरा क्यूँ
तुझको ना दे सकूं
कुछ तो है जो दिल घबराए
कुछ तो है जो सांस ना आये
कुछ तो है जो हम होंठों से
कहते कहते कह ना पाए
हो हो ..
मेरी नज़र का सफ़र
तुझपे ही आके रुके
कहने को बाक़ी है क्या
कहना था जो कह चुके
मेरी निगाहें हैं
तेरी निगाहों पे
तुझे खबर क्या बेखबर
अरमान मलिक के और गाने देखें
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}