Song Title : Kya Kahoon Jaaneman Lyrics
Movie: Namaste England
Singer: Shashaa Tirupati
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Mannan Shaah
Music Label: Sony Music
{tab title=”Hindi”}
उह.. आह
Baby let me love you
उह.. आह
Baby let me kiss you
उह.. आह
Baby let me hug you
उह.. आह
Baby let me love you
इन बाज़ुओं में जो ले लो मुझे
तो चैन शायद मिले
आओ मिटा भी दो अब तो मेरे
तन मन के सारे गीले
मैं हूँ तरसी तरसी
तरसा तरसा है ये मन
क्या कहूँ जानेमन
जलता है क्यों ये बदन
क्या कहूं जानेमन
जलता है क्यों ये बदन
उह.. आह
Baby let me love you
उह.. आह
Baby let me kiss you
उह.. आह
Baby let me hug you
उह.. आह
Baby let me love you
देखो धीमे धीमे
हाँ कैसे होश खो गए
हो.. तुम तो धीरे धीरे
हाँ बस मेरे हो गए
बेचैनियां और मैं हूँ
बेताबियाँ और मैं हूँ
मीठी सी हर अंग में है थकान
क्या कहूँ जानेमन
जलता है क्यों ये बदन
क्या कहूं जानेमन
जलता है क्यों ये बदन
मैं हूँ बावली सी
हाँ तुम भी हो मनचले
हम्म.. देखो मिटने ही थे
हाँ जो भी थे फासले
अब ना कोई मैं और ना तुम
इक दुसरे में दोनों गम
कैसी है दीवाने दिल की लगन
क्या कहूँ जानेमन
जलता है क्यों ये बदन
क्या कहूं जानेमन
जलता है क्यों ये बदन
उह.. आह
Baby let me love you
उह.. आह
Baby let me kiss you
उह.. आह
Baby let me hug you
उह.. आह
Baby let me love you
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}