Song Title : Hungama Ho Gaya
Singer: Salman Ali
Lyrics: Arafat Mehmood
Music: Arafat Mehmood & Romi Mukharjee
Music Label: Elegant Eye Production
{tab title=”Hindi”}
दर तेरा छोड़ कर
दरबदर हो गये
हमसफर थे मगर
बेख़बर हो गये
पूछती है ज़मीं
पूछता है फलक
क्यों जुड़ा हो गये
साथ थे कल तलक
तुम मिलो ना मिलो आओगे हमको याद
जा तो रहे हो छोड़ के
लेकिन ये रखना याद
चाहा ज़मीन पे तुमको है
मैंने ख़ुदा के बाद
हर अंबेया के बाद
कुछ दिन के साथ के लिए
दिल से है धन्यवाद
चाहा ज़मीं पे तुमको है
मैंने खुदा के बाद
ग़म नहीं इसका, तुझको पा ना सके
ग़म है इसका, तुझे भूला ना सके
तूने पीछा छुड़ा लिया हमसे
तेरी यादों से हम छुड़ा ना सके
उम्र भर हमसफर
तुम कहीं भी रहो
जाते-जाते मगर
सच ये तुम जान लो
रहते थे रहते हो
दिल में तुम आबाद
जा तो रहे हो छोड़ के
लेकिन ये रखना याद
चाहा ज़मीं पे तुमको है
मैंने ख़ुदा के बाद
हर अंबेया के बाद
इतना बता मुझे क्या है मेरा क़ुसूर
फिर किस लिए हुए हम पास आ के दूर
तुम कहते एक दफ़ा क्या थे मेरी ख़ता
क्यों निकले बेवफा क्यों कर दिया बर्बाद
जा तो रहे हो छोड़ के
लेकिन यह रखना याद
चाहा ज़मीं पे तुमको है
मैंने ख़ुदा के बाद
मैंने ख़ुदा के बाद
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}