Song Title
Gaaye Jaa song lyrics in Hindi from movie Brothers. The song is sung by Shreya Ghoshal and also sung by Mohammed Irfan separately. This song featuring Akshay Kumar, Jacqueline, lyrics penned by Amitabh Bhattacharya and composed by Ajay-Atul. Music label Sony Music India.
{tab title=”Hindi”}
हमम्म.. हा.. रा. उम्म..
सूरज तेरा गर्दिश में है
ढलते हुए कह गया
फिर लौट के आऊंगा मैं
नज़दीक ही है सुबह
गाये जा, गाये जा
ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाये जा
गाये जा, गाये जा
रात के धागों से सवेरा बुन
गाये जा.. गाये जा, गाये जा
ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाये जा..
अपना ही अपना, क्यों कहलाया है
कैसे कोई तय करता है कौन पराया है
एक वही रिश्ता, तेरी कमाई है
दर्द के पल में, जिसने तेरा साथ निभाया है
टूटा हुआ तो क्या सितारा तू
किसी का बन सहारा तू
गाये जा, गाये जा
रात के धागों से सवेरा बुन
गाये जा.. गाये जा, गाये जा
ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाये जा
हो.. आँखों में रखना, सपने तू कल के
तुझको लेकिन उन तक
जाना होगा खुद चल के..
मझदारों से तू.. हार नहीं जाना
साहिल तुझको पाना होगा लहरों में ढलके
है ज़िन्दगी वही जो चलती है
ये गिरके ही संभलती है
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}