Song Title
Chal Wahan Jaate Hain lyrics in Hindi sung by Arijit Singh. Lyrics penned by Rashmi Virag and composed by Amaal Mallik. Starring Tiger Shroff and Kriti Sanon. Music label T-Series.
{tab title=”Hindi”}
Lyrics of Chal Wahan Jaate Hain in Hindi:
आसमान के परे एक जहां है कहीं
झूठ सच का वहां क़ायदा ही नहीं
रौशनी में वहां की अलग नूर है
साये जिस्मों से आगे जहां जाते हैं
[चल वहां जाते हैं
चल वहां जाते हैं
प्यार करने चलो
हम वहां जाते हैं ] x 2
[सीने से तुम मेरे आके लग जाओ ना
डरते हो क्यों ज़रा पास तो आओ ना ] x 2
धुन मेरी धड़कन की सुनो..
[चल वहां जाते हैं
चल वहां जाते हैं
प्यार करने चलो
हम वहां जाते हैं ] x 2
ओ.. जाते हैं, चल वहां जाते हैं
जाते हैं.. जाते हैं..
[कोई सुबह वहां रात से ना मिले
उड़ के वहां चलो आओ तुम हम चलें ] x 2
पंख लाया हूँ मैं उड़ चलो..
[चल वहां जाते हैं
चल वहां जाते हैं
प्यार करने चलो
हम वहां जाते हैं ] x 2
Also See: ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}