Song Title : Jai Govinda Jai Gopala
Movie: Bullett Raja
Singer: Neeraj Shridhar
Lyrics: Shabbir Ahmed
Music: Sajid-Wajid
Star Cast: Saif Ali Khan, Sonakshi Sinha
Year: 2013
{tab title=”Hindi”}
बंदा हूँ मैं तो देसी
आदत मेरी बिदेशी
मैं सबका बैंड बजाके
छूमंतर हो जाऊँ
सुन ले ओ मेरे बंधु
सुन ले ओ मेरे भाई
उसकी शरण में है
सबकी भलाई…
ईश्क़ में जप लो सब ये माला
हारे गोविंदा हारे गोविंदा
जय गोविंदा जय गोपाला
ईश्क़ में जप लो सब ये माला
It’s so cool
It’s so beautiful
Just swing it
C’mon sing it
And जप लो जप लो माला
मेरी हर मूव ऐसी
समझ पाए ना कोई
हो जाऊं गुल मैं झटसे
पलक झपके जो कोई
मिसाल-इ-यार कि मैं
मिसालों को पलट दूं
सौ पर्दों से निकालूं
छिपा जो राज़ कोई
मेरी माया मेरी काया
समझ में तेरे क्या आयी
सुन ले ओ मेरे बंधु
सुन ले ओ मेरे भाई
उसकी शरण में है
सबकी भलाई
ईश्क़ में जप लो सब ये माला
हारे गोविंदा हारे गोविंदा
मेरी बातों में जादू
है attitude रंगीला
कोई ना जान पाये
मेरी ये प्रेम लीला
मेरी तो बांसुरी का
जगत में बोलबाला
हज़ारों गोपियों का बना मैं नंदलाला
मेरी माया, मेरी माया
समझ में तेरे क्या आयी
सुन ले ओ मेरे बंधु
सुन ले ओ मेरे भाई
उसकी शरण में है सबकी भलाई
ईश्क़ में जप लो सब ये माला
हारे गोविंदा हारे गोविंदा
जय गोविंदा, जय गोपाला
ईश्क़ में जप लो सब ये माला
जय गोविंदा, जय गोपाला
ईश्क़ में जप लो सब ये माला
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}