Song Title : Zinda
Movie: Naam Shabana
Singer: Sunidhi Chauhan
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Rochak Kohli
Music Label:T-Series
{tab title=”Hindi”}
सपने तो नहीं डूबते
आंधी में तूफ़ान में
तारें तो नहीं टूट ते
दिल पे जो खराशें हैं
तुझको ये तराशें हैं
कोई तो कहानी है
जो वक़्त को सुनानी है
जिंदा हूँ अभी
बाकी हूँ अभी
देखो इस राह में
थोड़ी सी रौशनी है अभी
जिंदा हूँ अभी
बाकी हूँ अभी
देखो इस राह में
थोड़ी सी रौशनी है अभी
जिद्दी रास्तों से पाऊं ये
आज भी, झगड़ना तो भूले नहीं
हारे हैं कई दफ़ा तो क्या
आज भी, हम लड़ना तो भूले नहीं
जिद्दी रास्तों से पाऊं ये
आज भी, झगड़ना तो भूले नहीं
हारे हैं कई दफ़ा तो क्या
आज भी, हम लड़ना तो भूले नहीं
आज भी दिल बाघी है
बस यही काफी है
जिंदा हूँ अभी
बाकी हूँ अभी
देखो इस राह में
थोड़ी सी रौशनी है अभी
जिंदा हूँ अभी
बाकी हूँ अभी
मेरी हर सांस में
थोड़ी सी ज़िन्दगी है अभी
जिंदा हूँ अभी
जिंदा हूँ अभी
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}