{tab title=”English”}
Tu Sabko Sambhale Hai
Hum Tere Havaale Hain
Mere Maula
Tu De Raasta
Mere Maalkaan
Mera Hai Vaasta
Andhiyara Tera
Teri Hai Subha
Bas Tu Hi Jaane
Jo Tune Likha
Hona Vo Jo
Tune Tay Kiya
Andhiyara Tera
Teri Hai Subha
Bas Tu Hi Jaane
Jo Tune Likha
{tab title=”Hindi” open=”true”}
तू सबको सम्भाले है
हम तेरे हवाले हैं
मेरे मौला
तू दे रास्ता
मेरे मालकां
मेरा है वास्ता
तूने ही दी सांस है
तुझपे आस है
बस तू ही जाने
जो तूने लिखा
होना वो जो
तूने तय किया
अंधियारा तेरा
तेरी है सुबह
बस तू ही जाने
जो तूने लिखा
मेरी नज़र है लगी
तेरी ही दहलीज़ पे
खाली हथेली पे तू
तकदीरें फिर खींच दे
तेरे आगे
मेरा सर झुका
पहरे हटा दे
मैं हूँ डर चूका
तेरे रास्तों से मैं
भटका हूँ मगर
घर लौटा दे तू
फिर से आ मुझे
गलती हो जाती है
आखिर सबसे
अंधियारा तेरा
तेरी है सुबह
बस तू ही जाने
जो तूने लिखा
मेरे बिछाए हुए
आके मुझे ही चुभे
आये नज़र क्यूँ नहीं
कांटे जो बारीक थे
मैंने काटा
जो कल बोया था
पाने के लिए मैं
पागल हो गया
जागा हूँ मैं नींद से
जागा देर से
घबराया सा हूँ मैं
फिर थाम ले
सरमाया तू मेरा है
मान ले
अंधियारा तेरा
तेरी है सुबह
बस तू ही जाने
जो तूने लिखा
होना वो जो
तूने तय किया
अंधियारा तेरा
तेरी है सुबह
बस तू ही जाने
जो तूने लिखा
Note: For any mistake in Lyrics kindly let us know !!
{/tabs}