Song Title : Tum Jaisi Ho lyrics
Singer: Tony Kakkar
Lyrics: Tony Kakkar
Music: Tony Kakkar
Label: Desi Music Factory
{tab title=”Hindi”}
माना देर से घर पे आती हो
माना देर से ही जग पाती हो
माना दर्द दिल के छुपाती हो
तुम जैसी हो तुम अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
तुम जैसी हो तुम अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
माना चेहरे पे कुछ दाग हैं
माना दिल में गहरे घाव हैं
माना सजना सवरना आता नहीं
माना आदतें कुछ खराब हैं
तुम जैसी हो तुम अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
तुम जैसी हो तुम अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
माना तेरा कोई हमदम नहीं
तू अकेले किसी से कम नहीं
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
बच्चे खुद स्कूल जाते हैं
पापा लेने नहीं आते है
तुम जैसी हो तुम अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
तुम जैसी हो अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}