{tab title=”English”}
Iska matlab mohabbat
Matlab zindagi Zoya!
Tere jaane ka gham
Aur na aane ka gham
Phir zamaane ka gham kya karein
Tum aaoge mujhe milne
Khabar yeh bhi tumhi lana
Bohat aayi gayi yaadein
Magar is baar tum hi aana
Marjaavaan, marjaavaan
{tab title=”Hindi” open=”true”}
तेरे जाने का ग़म
और ना आने का ग़म
फिर ज़माने का ग़म
क्या करें
राह देखे नज़र
रात भर जाग कर
पर तेरी तो खबर ना मिले
बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना
तुम ही आना
आ..
कोई तो राह वो होगी
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का
सुनो क्या कहना चाहती है
तुम आओगे मुझे मिलने
खबर ये भी तुम ही लाना
बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना
मरजावाँ..
{/tabs}