{tab title=”English”}
Thodi Jagah Dede Mujhe
Tere Paas Kahin Reh Jaaun Main
Khamoshiyan Teri Sunu
Aur Door Kahin Na Jaaun Main
Apni Khushi Deke Main Tujhe
Tere Dard Se Jud Jaaun Main
Mila Jo Tu Yahan Mujhe
Dilaun Main Yakeen Tujhe
Rahun Hoke Tera Sada
Bas Itna Chaahta Hoon Main
Thodi Jagaah Dede Mujhe
Tere Paas Kahin Reh Jaaun Main
Khamoshiyan Teri Sunu
Aur Door Kahin Na Jaaun Main
{tab title=”Hindi” open=”true”}
थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कहीं रह जाऊं मैं
खामोशियाँ तेरी सुनूँ
ओर दूर कहीं ना जाऊं मैं
अपनी ख़ुशी देके मैं तुझे
तेरे दर्द से जुड़ जाऊँ मै
मिला जो तू यहाँ मुझे
दिलाऊँ मैं यक़ीन तुझे
रहूँ होके तेरा सदा
बस इतना चाहता हूँ मैं
थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कहीं रह जाऊं मैं
खामोशियाँ तेरी सुनूँ
ओर दूर कहीं ना जाऊं मैं
हाँ.. बेसहारा तेरे बिना मैं
तू जो ना हो तो मैं भी नहीं
देखूँ तुझे यारा जितनी दफ़ा मैं
तुझपे है आता मुझको यक़ीन
सबसे मैं जुदा होके अभी
तेरी रूह से जुड़ जाऊँ मैं
मिला जो तू यहाँ मुझे
दिलाऊँ मैं यक़ीन तुझे
रहूँ होके तेरा सदा
बस इतना चाहता हूँ मैं
थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कहीं रह जाऊं मैं
खामोशियाँ तेरी सुनूँ
ओर दूर कहीं ना जाऊं मैं
{/tabs}