Song Title : Dil Ye Khamakha
Movie: Saansein
Singer: Dev Negi
Lyrics: Kumaar
Music: Vivek kar
Music Label:T-Series
{tab title=”Hindi”}
[तुम मेरे हो तुम
दिल से कहो
तुम साथ मेरे
हर पल रहो] x 2
चाहूँ मैं ये चाहूँ
चाहो मुझको तुम ज़रा
[दिल ये खामखा नहीं धड़का
है असर ये तेरी नज़रों का] x 2
राहों में तुम जो मिले
लम्हे हैं रुके रुके, तुझपे ही..
तुझपे है मेरी नज़र
तेरी भी नज़र पड़े, मुझपे ही..
तुमसे मिलके मिली
सांस लेने की वजह
[दिल ये खामखा नहीं धड़का
है असर ये तेरी नज़रों का] x 3
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}