Song Title : Do Baatein Ho Sakti Hai
Movie: Imtihaan (1994)
Singer: Kumar Sanu
Lyrics: Faaiz Anwar
Music: Anu Malik
Music label: Tips Music
{tab title=”Hindi”}
सनम तेरे इनकार की
दो बातें हो सकती हैं
सनम तेरे इनकार की
या दुनिया से तू डरती है
या दुनिया से तू डरती है
या कदर नहीं मेरे प्यार की
दो बातें हो सकती हैं
सनम तेरे इनकार की
दो बातें हो सकती हैं
सनम तेरे इनकार की
या दुनिया से तू डरती है
या दुनिया से तू डरती है
या कदर नहीं मेरे प्यार की
दो बाते हो सकती हैं
सनम तेरे इनकार की
हे हे हे ला ला ला ला ला..
कबसे खड़ा मैं राहों में
अपना दिल बिछाए हाय हाय हाय
हो कबसे खड़ा मैं राहों में
अपना दिल बिछाए
लेकिन मेरी मोहब्बत पे
तुझको यकीं न आये
लेकिन मेरी मोहब्बत पे
तुझको यकीं न आये
दो बातें हो सकती हैं
सनम तेरे इनकार की
दो बातें हो सकती हैं
सनम तेरे इनकार की
या दिल है तेरा पत्थर का
या दिल है तेरा पत्थर का
या चाहत नहीं दिलदार की
दो बातें हो सकती हैं
सनम तेरे इंकार की
डर है कहीं इस जीवन का
सपना टूट न जाए हाय हाय हाय
हो डर है कहीं इस जीवन का
सपना टूट न जाए
मैं बन जाऊं पागल और
दुनिया हसीं उड़ाये
मैं बन जाऊं पागल और
दुनिया हसीं उड़ाये
दो बातें हो सकती हैं
सनम तेरे इनकार की
दो बातें हो सकती हैं
सनम तेरे इनकार की
कहदे मुझसे मैं मर जाऊं
कहदे मुझसे मैं मर जाऊं
या थाम ले बाहें यार की
दो बातें हो सकती हैं
सनम तेरे इनकार की
दो बातें हो सकती हैं
सनम तेरे इनकार की
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}