Song Title : Naach Meri Jaan
Movie: ABCD 2
Singers: Rimi Nique, Siddharth B Kholgade, Benny Dayal
Lyrics: Rimi Nique, Mayur Puri
Music: Sachin-Jigar
Music Label: Zee Music Company
{tab title=”Hindi”}
सौ दफ़ा दिल गया
भूले हम तो जहां को
यार जो मिल गया
मैं हूँ और तू है
दिल का रास्ता, दिल के थ्रू है
पर ये फीलिंग थोड़ी न्यू है, जान ले
मैं हूँ और तू है
पूछता क्यों, व्हाट टू डू ? है
मस्तियाँ तो अब शुरू हैं, नाच ले
ओ नाच मेरी जान नाच
सुन, ओ नाच मेरी जान नाच
ओ नाच मेरी जान नाच
सुन, ओ नाच मेरी जान नाच
होके बिंदास नाच मेरी जान नाच
ओ नाच मेरी जान नाच
तू करे जो मैं करूँ
तो शर्म है किस बात की
हो सुबह तो भूल जा
ये शर्त है इस रात की
देखा है सुना है
आस का जो मामला है
मामला ये रास कई है, जान ले
मैं हूँ और तू है
पूछता क्यों, व्हाट टू डू ? है
मस्तियाँ तो अब शुरू हैं, नाच ले
ओ नाच मेरी जान नाच
सुन, ओ नाच मेरी जान नाच
ओ नाच मेरी जान नाच
सुन, ओ नाच मेरी जान नाच
Euphoria colors everywhere
within a maze find you
It’s an explosion of love
Happiness and we are dancing
Masquerades full of life
Move like nobody’s watching
Life went on this is what we are feeling
We come alive destiny
Just listen to the beat and groove
ओ नाच मेरी जान नाच
होके बिंदास नाच मेरी जान नाच
ओ नाच मेरी जान नाच
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}