Song Title : Param Sundari
Movie: Mimi (2021)
Singer: Shreya Ghoshal
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: AR Rahman
Music Label: Sony Music India
{tab title=”Hindi”}
घर तो छूडवाया अब क्या छूडवाएगी नौकरी
रोमियो रोमियो गली के रोमियो
भोली शक़ल वाले सारे के सारे फरेबियों
ऐ रोमियो रोमियो भाड़े के प्रेमियों
काहे गले पड़े हो
बिन बुलाए बरातियों
ले तो गयी कलेजा संग में हमें भी ले जा
ये तो चोरी पे है सीनाज़ोरी
कभी लगे मोनालिसा
कभी कभी लगे लोलिता
और कभी जैसे कादंबारी
हाए मेरी, परम परम
परम परम परम सुंदरी
हाए मेरी, परम परम
परम परम परम सुंदरी
सर से फिर तलक़
बेतहाशा हुस्न से भरी
हाए मेरी, परम परम
परम परम परम सुंदरी
पैरों में पायल की बेडी से
बँधके मैं ना रहने वाली
मैं अल्लहड़ पुरवा के जैसी हूँ
परदेसों तक बहने वाली
मुझे गहनो से बढ़के
सपनों की चाहत है
जिन सपनों को सच
हो जाने की आदत है
कट्टी है मेरी मर्दों से
यारी फिल्मों के पर्दों से
ले तो गयी कलेजा
संग में हमें भी ले जा
ये तो चोरी पे है सीनाज़ोरी
कभी लगे मोनालिसा
कभी कभी लगे लोलिता
और कभी जैसे कादंबारी
हाए मेरी, परम परम
परम परम परम सुंदरी
हाए मेरी, परम परम
परम परम परम सुंदरी
सर से फिर तलाक़
बेतहाशा हुस्न से भारी
हाए मेरी, परम परम
परम परम परम सुंदरी
ऐ छूना नहीं छूना छूना नहीं
छूना छूना नहीं मुझको
ऐ होना नहीं होना होना नहीं
तेरी होना नहीं मुझको
हाथ जोड़ चाहे पांव पड़
परवाह नहीं मुझको
ना नाना नाना नाना नाना
नाना ना नाना नाना नाना…
ऐ बिकानेरी छोकरी संतरे की टोकरी
घर तो छूडवाया अब क्या छूडवाएगी नौकरी
देख के कमर तेरी
भागे नब्ज़ मेरी
जैसे घड़ी का काँटा
हिच्केरी दिच्केरी डोकरी
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}