Song Title : Badnaamiyan Lyrics
Movie: Hate Story IV
Singer: Armaan Malik
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Baman-Chand
Music Label: T-Series
{tab title=”Hindi”}
(जिंदगानी के लम्हों को
तेरे नाम कर दिया
जिंदगानी के लम्हों को
तेरे नाम कर दिया
खुदको तेरी ही खातिर
बदनाम कर दिया
बदनामियाँ मिली तन्हाईयाँ बड़ी
बदनामियाँ मिली तन्हाईयाँ बड़ी) x 2
हर पल ये दिल याद
तुझे करता रहता है
हर पल तेरे सपने
ये देखा करता है
माना तुमने रास्ते
अपने बदल दिए
ये बेचारा बीते कल
में ही रहता है
आखिरी सांस को भी
तेरे नाम कर दिया
आखिरी सांस को भी
तेरे नाम कर दिया
खुदको तेरे ही
खातिर नाकाम कर दिया
(बदनामियाँ मिली तन्हाईयाँ बड़ी) x 2
मैं तेरी आखों में
देखता हूँ खुदको
मैं तेरी आखों में
देखता हूँ खुदको
तुमको क्या दीखता है
मेरी नज़रों में कहो
देखते चाहते सुबह को शाम कर दिया
देखते चाहते सुबह को शाम कर दिया
खुदको तेरी ही खातिर कुर्वान कर दिया
(बदनामियाँ मिली तन्हाईयाँ बड़ी) x 2
जिंदगानी के लम्हों को
तेरे नाम कर दिया
जिंदगानी के लम्हों को
तेरे नाम कर दिया
खुदको तेरी ही खातिर
बदनाम कर दिया
(बदनामियाँ मिली तन्हाईयाँ बड़ी) x 2
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}