Song Title : Bas Itana Hai Kehna
Singer: Sonu Nigam
Music: Raju Singh
Lyrics: Rashmi Virag
Music Label: T-Series
{tab title=”Hindi”}
इस सफ़र में
मेरी नज़र में रहना
इस सफ़र में
मेरी नज़र में रहना
बस इतना है कहना
बस इतना है कहना
बस इतना है कहना
मेरी नज़र में रहना
दूर जाना तो परछाई छोड़ जाना
सांस भर के फ़ासले पे रहना
खो ना जाना
बस इतना है कहना
बस इतना है कहना
बस इतना है कहना
मेरी नज़र में रहना
[उँगलियों को मेरी
तुम थामे रहना] x 2
अगर ख्वाब में भी साथ छुते
सुबह लौट आना
बस इतना है कहना
बस इतना है कहना
बस इतना है कहना
मेरी नज़र में रहना
जिस्म जल जायेंगे
सब राख हो जायेंगे
प्यार तेरा मेरा
उस प्यार मिल जायेगा
[उस जहां में
मेरी पनाह में रहना] x 2
बस इतना है कहना
बस इतना है कहना
बस इतना है कहना
मेरी नज़र में रहना
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}