Song Title
Song: Beyonce Sharma Jayegi
Movie: Khaali Peeli
Singers: Nakash Aziz, Neeti Mohan
Lyrics: Kumaar, Raj Shekhar
Music: Vishal and Shekhar
Music Label: Zee Music Company
{tab title=”Hindi”}
हे आज कल दिल साला
बाउंस करे है मेरे सीने में
मिलने लगी तू
जबसे इश्क महीने में
तुझ में है जो फीलिग
है वो हर कमीने में
अंख जो मिला लु भीगे
खाब पसीने में
भडकिली नखरीली
चमकीली लचकीली
तू जो कमर ये हिलायेगी
हो तूझे देख के गोरिया
Beyonce शर्मा जाएगी
हो तुझे देख के गोरिया
Beyonce शर्मा जाएगी
Girl girl girl डार्क चॉकलेट तेरी
आँखें चेहरा तेरा ब्लिंक करे
Boy bog boy चेपनापन छोड़
पीछा wrong नंबर रिंग करे
ठंडी ठंडी आहें
जब तू है भरती
हवा में जैसे मिंट उड़े है
बॉय तेरा मेरा कुछ नहीं होना
क्यूँ तू overthink करे
लन्दन भी पेरिस भी
नाचेंगे वेनिस भी
तू जो कमरिया हिलाएगी
Beyonce शर्मा जाएगी
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}