Song Title : Bailgadi
Singers: Udit Narayan, Alka Yagnik
Movie: Kaagaz
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Pravesh Mallick
Music Label: Salman Khan Films
{tab title=”Hindi”}
यारा कैसी मतवारी तेरी मेरी यारी
हम चाँद पे ले जाएँ एक बैलगाड़ी
हो यारा कैसी मतवारी तेरी मेरी यारी
हम चाँद पे ले जाएँ एक बैलगाड़ी
वहाँ नैनो से नैना लड़ायेंगे
बातें करेंगे मीठी मीत प्यारी प्यारी
वहाँ नैनो से नैना लड़ायेंगे
बातें करेंगे मीठी मीत प्यारी प्यारी
तुम पास आए तो हम पास आएँगे
सांसो से हम तेरी साँसें मिलाएँगे
जो भी है इस दिल में तुमको बताएँगे
सच कह रहे हैं हम कुछ ना छुपाएँगे
दुनिया को भूल के तुझमें खो जाएँगे
वापस ना आएँगे, वापस ना आएँगे
ज़रा जल्दी जल्दी ज़रा जल्दी जल्दी
हो ज़रा जल्दी जल्दी हाँको यारा बैलगाड़ी
तेज़ भागने लगी है धड़कन हमारी
देखेंगे हम तुमको देखे ही जाएँगे
ऐसे ही सारा दिन संग संग बिताएँगे
फूलों की बगियाँ में तुमको ले जाएँगे
खुशबू की दुनिया से तुमको मिलाएँगे
हाथ पकड़ के हम चलते ही जाएँगे
वापस ना आएँगे, वापस ना आएँगे
मन भर आया, मन भर आया
मन भर आया, हो मॅन भर आया
मन भर आआया बातें सुनके तुम्हारी
देखो हम ने भी कर ली है तैयारी
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}