Song Title
Bheeg Loon (भीग लूँ) song lyrics in Hindi (Devnagri Font): This song is from movie Khamoshiyan (2015) sung by Ankit Tiwari music composed by Ankit Tiwari himself and lyrics penned by Abhendra Kumar Upadhyay. Casting Gurmeet Choudhary, Ali Fazal and Sapna Pabbi. Music label Sony Music India.
{tab title=”Hindi”}
और अँधेरा आज मिला दे रातों में
सुबह बुझा दे आज मेरी इन आँखों में
मैं जलता लम्हा कोई
तू है शबनम जो बुझा दे
भीग लूँ, भीग लूँ, आज मैं तेरी बारिश में
भीग लूँ, भीग लूँ, आज मैं
तेरी बारिश में भीग लूँ..
हाँ खुद को अब बहने दे मुझपे
मुझको भी जलने दे तुझपे
रुकने न दे ये सिलसिला
वो.. हाँ पानी की चादर लगे तू
प्यासा इक बादल लगे तू
मुझको लगे तू बर्फ सा..
मैं जलता लम्हा कोई तू है शबनम
जो बुझा दे
भीग लूँ, भीग लूँ, आज मैं तेरी बारिश में
भीग लूँ, भीग लूँ, आज मैं
तेरी बारिश में भीग लूँ..
आ दिन से रातें तू बदल ले
नींदों को मेरी मसल दे
सुबह तलक मुझको जगा
हम्म.. आ तन पे तू मेरे फिसल ले
हर करवट मेरी पहन ले
खुद को दे तू मुझमे डूबा
मैं जलता लम्हा कोई तू है शबनम जो बुझा दे
भीग लूँ, भीग लूँ, आज मैं तेरी बारिश में
भीग लूँ, भीग लूँ, आज मैं
तेरी बारिश में भीग लूँ
Also See:
More songs of KHAMOSHIYAN
More songS by Ankit Tiwari
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}