Song Title
Bhool Ja lyrics in Hindi from the music album Tanha Dil sung, written and music composed by Shaan.
{tab title=”Hindi”}
क्या हुआ हासिल
माना कहना है आसन
निभाना है मुशकिल
फिर भी ऐ यार मेरे
सुनले मेरी इल्तेजाभूल जा जो हुआ उसे
भूल जा..
है क़सम तुझे मुस्कुरा
खुद को यूँ ना दे तू सज़ा
उन यादों को तू भूल जा..
वो तो नहीं था तेरे वफाओं के क़ाबिल
जाने क्या सोचकर
तूने दे दिया अपना दिल
इस बार दिल का सौदा
करना ना यूँ बेवजह
भूल जा जो हुआ उसे
भूल जा..
है क़सम तुझे मुस्कुरा
खुद को यूँ ना दे तू सज़ा
उन यादों को तू भूल जा..
तेरी ज़िन्दगी तेरी है
किसी की अमानत नहीं
जब चाहे तोड़ दे
ये किसी की अमानत नहीं
इस बार दिल का सौदा
करना ना यूँ बेवजह
भूल जा जो हुआ उसे
भूल जा..
है क़सम तुझे मुस्कुरा
खुद को यूँ ना दे तू सज़ा
उन यादों को तू भूल जा..
है क़सम तुझे मुस्कुरा
खुद को यूँ ना दे तू सज़ा
उन यादों को तू भूल जा
ना ना ना ना भूल जा
ना ना ना ना मुस्कुरा
खुद को यूँ ना दे तू सज़ा
उन यादों को तू भूल जा
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}