Song Title : Mere Bina Tu
Movie: Phata Poster Nikla Hero
Singers: Rahat Fateh Ali Khan, Harshdeep Kaur
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Pritam
Year: 2013
Star Casts: Shahid Kapoor, Ileana D’Cruz
Music label: Tips Music
{tab title=”Hindi”}
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना ख़ुश रहे तू ज़माने में
के आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना तूभूल अब जाना गुज़रा ज़माना
कह तो रहे हो मुझको मगर
तस्वीर ले लो ख़त भी ले जाओ
लौटा दो मेरे शाम-ओ-सेहरजान जाए रे, जान जाए रे
जान जाए रे मेरी तुझको भुलाने में
के आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना
मुझको दो राहे पे छोड़ के यूँ
जाने चले हो तुम किस गली
तुमने ही दी थी मुझको ख़ुशी
अब तुमने ही जाने क्यूँ छीन ली
तुझे मिला क्या तुझे मिला क्या
तुझे मिला क्या मुझे यूँ रुलाने में
के आऊं ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना ख़ुश रहे तू ज़माने में
के आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना तू…
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}