Song Title : Filhaal 2 Mohabbat
Singer: B Praak
Lyrics: Jaani
Music: B Praak
Music Label: Desi Melodies
{tab title=”Hindi”}
रा रा रा रा रा रा
रा रा रा रा रा रा..
हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो…
एक बात बताओ तो
यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी
मोहब्बत करते हो
एक बात बताओ तो
यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी
मोहब्बत करते हो
तुम जिनके हो अभी
उनके बारे बताना
क्या आता है उनको
तुम्हें चुप करना
तुम जिनके हो अभी
उनके बारे बताना
क्या आता है उनको
तुम्हें चुप करना
जानी ने रो रो के
समंदर भर दीये
क्या तुम भी रो रो के
नदियां भारते हो
एक बात बताओ तो
यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी
मोहब्बत करते हो
रा रा रा रा रा रा
रा रा रा रा रा रा…
हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो…
हो मेरी इस गल दा कोई
जवाब देदे ना
एह खुद नु सवाल
बार बार करां मैं
वे खुद नु सवाल
बार बार करां मैं
मैं प्यार करां ओहनु
जो प्यार करे मैनु
या ओहदा होजा जिहदे नाल
प्यार करां मैं
या ओहदा होजा जिहदे नाल
प्यार करां मैं
इतना फरक मेरी
और उनकी मोहब्बत में
हम तुमसे डरते थे
तुम उनसे डरते हो
एक बात बताओ तो
यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी
मोहब्बत करते हो
रे रे रा रा रा रा
रे रे रा रा रा रा रा रा रा
वो कौन है मुझसे पूछे
मेरी हमसफर हर बारी
हो तेरे नाम से पुकार बैठे
उसे कई बारी
हो तेरे नाम से पुकार बैठे
उसे कई बारी
जो हम तेरे ना हुए
उनके भी होंगे ना
हम वादा करते हैं
क्या तुम भी करते हो
एक बात बताओ तो
यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी
मोहब्बत करते हो
इतना ना करो तुम याद
के दिल तोडना पड़ जाए
हम जिसके हैं अभी
उसे छोड़ना पड़ जाये
इतना ना करो तुम याद
के दिल तोडना पड़ जाए
हम जिसके हैं अभी
उसे छोड़ना पड़ जाये
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}