Song Title Song)
देखा हज़ारों दफ़ा Dekha Hazaro Dafa – Arijit Singh, Palak Muchhal
तय है Tay Hai – Ankit Tiwari
जब तुम होते हो Jab Tum Hote Ho – Shreya Ghoshal
तेरे संग यारा Tere sang Yaara – Atif Aslam
ढल जाऊं मैं Dhal Jaun Main – Jubin Nautiyal, Aakanksha Sharma
{tab title=”Hindi”}
अजनबी है ज़मीं
दुश्मन भी दोस्त में
जान दे के मिले
जान ले के मिले
प्यार तो प्यार है
चाहे जैसे मिले
कैसे हैं फिकर गलत क्या सही
जो जीता यहाँ है रुस्तम वही
यार ही तो प्यार है
हाँ प्यार ही तो हथयार है रुस्तम का
किसे है फिकर गलत क्या सही
जो जीता यहाँ है रुस्तम वही
तू सोच ले, हर सोच से
है दस क़दम आगे वो
ले जायेगा, आँखों तले
साँसे तेरी चुरा के वो
तू सोच ले, हर सोच से
है दस क़दम आगे वो
ले जायेगा, आँखों तले
साँसे तेरी चुरा के वो
तू कहीं भी छुपे
ढून्ढ ले वो तुझे
बाज़ी है जान की
जान दे जान ले
आन है वो शान है
कुछ और ही अंदाज़ है रुस्तम का
किसे है फिकर ग़लत क्या सही
जो जीता यहाँ है रुस्तम वही
किसे है फिकर ग़लत क्या सही
जो जीता यहाँ है रुस्तम वही
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}