Song Title : Laapata
Singers: KK, Palak Muchhal
Music: Sohail Sen
Lyrics: Anvita Dutt
Director: Kabir Khan
Producer: Aditya Chopra
Lyrics: Kausar Munir, Neelesh Misra and Anvita Dutt
Director of Photography: Aseem Mishra
Music Label: YRF
{tab title=”Hindi”}
आखोँ को यूँ बंद करके धीमे ..2 गिन ..2 के
ढुंढो हमें …. हम हैं कहाँ ….
हो भुल से फ़साने हैं ज़माने से बेगाने हैं
देखो हुवे हम तो हवा ….
दिल को किनारे ख़्वाबों के नीचे
है खोया ..2 अपना जहां ..
मैं लापता भूला पता होशो हवा
है लापता ….
हाँ ये ज़िन्दगी हैं मेरी … तुझको ही सोंचेंगे अब हम
रौशनी ये तेरी ख्वाबों में रखेंगे बंद हम
हां सुबह कब सोये तारे कब जागे
हम भूले हैं कि कब क्या हुआ ….
मैं लापता भूला पता होशो हवा
है लापता ….
ले रहे थे साँसे जिन्दा नहीं थे कभी हम
दिल ये तुझको देके धड़कन से वाकिफ़ हुए हम
हां तुझमे ही गुम है तुझमे ही खोये
अब वैसे भी जाना कहाँ …
मैं लापता भूला पता होशो हवा
है लापता..
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}