Song Title : Lo Maan Liya Lyrics
Singer: Arijit Singh
Music: Jeet Gannguli
Lyrics: Kausar Munir
Music Label: T-Series
{tab title=”Hindi”}
लो मान लिया हमने
है प्यार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको
बस एक दफा मुड़के देखो
ए यार ज़रा हमको
लो मान लिया हमने
है प्यार नहीं तुमको
लो मान लिया देखा ही नहीं
तेरे कांधे का वो तिल
लो मान लिया टूटा ही नहीं
तेरे हाथों से मेरा दिल
छाओं में तेरी बीती ही नहीं
वो गर्मी की बातें
बाहों में तेरी गुजरी ही नहीं
वो सर्दी की रातें
लो मान लिया हमने
ऐतबार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}