Song Title : Sanam Teri Kasam
Movie: Sanam Teri Kasam
Singers: Ankit Tiwari, Palak Muchhal
Lyrics: Sameer Anjaan
Music: Himesh Reshammiya
Music Label: Eros Now
{tab title=”Hindi”}
बेताहाशा दिल ने
तुझको ही चाहा है
हर दुआ में मैंने
तुझको ही माँगा है
तेरा जाना जैसे कोई बददुआ
तेरा जाना जैसे कोई बददुआ
दूर जाओगे जो तुम
मर जायेंगे हम
सनम तेरी कसम ओ..
सनम तेरी कसम ओ..
सनम तेरी कसम
नशा तेरा दिल को लगा
देना नहीं मुझको दगा
मैं तेरी आदत का मारा
है क्या मेरी खता
तेरे बिन नामुमकिन
अपना गुज़ारा है
हर दुआ में मैंने
तुझको ही माँगा है
तेरा जाना जैसे कोई बददुआ
दूर जाओगे जो तुम
मर जायेंगे हम
सनम तेरी कसम ओ..
सनम तेरी कसम ओ..
सनम तेरी कसम
{tab title=”English”}
sample-lyrics
{/tabs}